अंकित कौशिक का शानदार नाबाद शतक भी सहगल क्रिकेट क्लब को जीत न दिला सका
मेन ऑफ द मैच कार्तिग्य सिंह 47 रन ओर 2/28, अंश यादव 72 रन, अक्षदीप नाथ 58 रन नॉटआउट के शानदार खेल की बदोलत क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ 223/5 ने उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सहगल क्रिकेट क्लब 222/10 को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। सहगल क्रिकेट क्लब टीम की ओर से अंकित कौशिक ने शानदार नाबाद शतक 128 रन सुल्तान अंसारी 28 रन भी अपनी टीम को जीत दर्ज नहीं करा सका।
मधुर के शानदार खेल से बाबा हरिदास अकादमी की बी एल एस कप में शानदार जीत
मेन ऑफ दा मैच मधुर की शानदार 50 रन मेहुल चौधरी 46 रन, गोरिश दहिया 33 रन, आदित्य 27 रन नॉटआउट, यथार्थ सिंह 2/19, विवेक राहुल 2/32 के शानदार खेल की बदौलत बाबा हरिदास अकादमी 200/4 ने बाबा हरिदास क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले बी एल एस क्रिकेट कप में रान स्टार क्लब 196/8 विकेट 45 ओवर को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। रान स्टार क्लब टीम की ओर से अंकित धनकर 51रन, हिमांशू 32 रन, प्रांजल 29 रन ओर आयुष अहलावत 2/22 का खेल शानदार रहा। मेन ऑफ द मैच का अवार्ड मधुर को अंपायर ईशविंदर ने दिया।
वेदांत के हफनमोला खेल से सहवाग क्रिकेट अकैडमी की हरकोर्ट बटलर क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत
मेन ऑफ द मैच वेदांत के शानदार खेल 22 रन ओर 4/29
उज्ज्वल 72 नॉट आउट रयान 3/27 युवराज शर्मा 28 आरिफ खान 2/22 के शानदार खेल से सहवाग क्रिकेट अकैडमी 141/3 ने बटलर स्कूल में खेले जा रहे चौथे हरकोर्ट बटलर क्रिकेट टूर्नामेंट में माउंट क्रिकेट क्लब 137/10 को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। माउंट क्रिकेट क्लब टीम की ओर से अर्णव पंत ने 45 रानो की शानदार पारी खेली। मेन ऑफ द मैच का अवार्ड वेदांत को एक्स रणजी ट्रॉफी क्रिकेट प्लेयर कारण हरित ने दिया।
Average Rating