आज खेले गए क्वाटर फाईनल मैच में मांऊट क्रिकेट क्लब के कप्तान प्रणव राजवंशी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके चलते स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मांऊट क्रिकेट क्लब के सामने 335 रन बनाने का लक्ष्य रखा। स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों हार्दिक शर्मा 114 रन, ऋषभ डरल 71 रन, जसमीत नैन नाबाद 68 रन की शानदार बल्लेबाजी के सहयोग से 40 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 334 रन बनाए जबकि मांऊट क्रिकेट क्लब के गेंदबाजो राहुल चौधरी (3/65) मनजीत (3/74), मनास जोशी (2/66) ने गेंदबाजी से मुख्यतः अपनी टीम के लिए सहयोग दिया।
मांऊट क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 334 रनों का पीछा करते हुए मधुर यादव 51 रन, युगल सैनी 47 रन के सहयोग से 36.5 ओवर में 274 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसके परिणाम स्वरूप स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने मांऊट क्रिकेट क्लब पर 60 रन से जीत दर्ज की। किमती मैन आफ द मैच का पुरुस्कार दीपक पुनिया स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब को दोहरे प्रदर्शन के लिए दिया गया। उन्हें श्री चन्द्र कान्त दत्ता (निर्देशक खेल, हिन्दू कालेज,दिल्ली) और श्री अनिल बांगिया (सह सचिव, गोस्वामी गणेशदत मेमरियल सोसयटी) ने पुरुस्कृत किया जबकि फाईटर स्पारटन सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरुस्कार हार्दिक शर्मा स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब को श्री अमित वशिष्ठ (कोच व संचालक, स्पोर्टिंग क्रिकेट कलब, नई दिल्ली) और श्री रमन विज (संयुक्त सचिव-खेल, गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी) द्वारा दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब:
334/09, 40 ओवर, हार्दिक शर्मा 114 रन, ऋषभ डराल 71 रन, जसमीत नैन 42 रन, दीपक पुनिया 21 रन, मंजीत 3/74, राहुल चौधरी 3/65, मनास जोशी 2/66
मांऊट क्रिकेट क्लब:
274/10, 36.5ओवर मधुर यादव 51 रन, युगल सैनी 47 रन, मंजीत 43 रन, भरत सिंधवाणी 37 रन, दीपक पुनिया 5/24, करण डागर 2/47, जसमीत नैन 2/47
आज का मैच
रजनीगंधा क्रिकेट कलब
और
यंग क्रिकेटर्स क्रिकेट क्लब
Average Rating