माउंट क्रिकेट क्लब ने स्पार्टन आर्यन क्रिकेट क्लब एंड फेथ स्पोर्ट्स को 7 विकेट से हराया
आज खेले गए मैच में मांऊट क्रिकेट क्लब के कप्तान प्रणव राजवंशी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पारटन आर्यन क्रिकेट क्लब एंड फैथ स्पोर्टस ने मांऊट क्रिकेट क्लब के सामने मात्र 109 रन बनाने का लक्ष्य रखा। स्पारटन आर्यन क्रिकेट क्लब एंड फैथ स्पोर्टस ने रवि चौहान के 34 (52), रोहन कुमार के 15 (19) और जेहान रावेल के 15 (16) नाबाद रनो के सहयोग से 29.4ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 108 रन बनाए।
मांऊट क्रिकेट क्लब की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए अभिषेक कुमार ने 3/18, यश भारद्वाज ने 2/31, विशाल राय ने 2/17 ने अपनी टीम के लिए गेंदबाजी मे सहयोग दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी मांऊट क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 109 रनों का पीछा करते हुए जयंत लखन 45 रन और प्रणव राजवंशी 27 रन की बदौलत मात्र 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 109 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।
कीमती मैन ऑफ़ द मैच अभिषेक कुमार माउंट क्रिकेट .क्लब को
श्री ललित यादव (एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर ऑफ़ सोसाइटी ) ने दिया जबकि
फाइटर आउटस्टैंडिंग प्लेयर यंग स्टार परफॉर्मर ऑफ़ द मैच जयंत लखन माउंट क्रिकेट क्लब को महिंदर पाल ( कन्वीनर ऑफ़ अंपायरिंग कमिटी ऑफ़ सोसाइटी / क्रिकेट क्लब ) द्वारा दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
स्पार्टन आर्यन क्रिकेट क्लब एंड फेथ स्पोर्ट्स : 108/10 in 29.04 ओवर
रवि चौहान 34 रन, आर्यन राणा 17 रन, रोहन कुमार 15 रन, जेहान रावल नाबाद 15 एक्स्ट्रा 11
अभिषेक कुमार 03/18, विशाल राय 01/24
यश भारद्वाज 02/34
माउंट क्रिकेट क्लब : 109/3 12.5 ओवर जेयंत लखन 45 रन,
प्रणव राजवंशी 27 रन एक्स्ट्रा 11
जेहान रावल .2/32,
राहुल डागर 1/24

Average Rating