टीएनएम क्रिकेट अकादमी ने सेंट लॉरेंस क्रिकेट अकादमी को 44 रन से हराया
9 वे ऑल इंडिया राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए लीग मुकाबले में टीएनएम क्रिकेट अकादमी और सेंट लॉरेंस क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच खेला गया जिसमें टीएनएम क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 313 रन बनाए। इंजिमाम ने 58, रिदम शर्मा ने 52, शुभांकर ने 51 जबकि अरनव गुप्ता ने 40 रन की पारी खेली। सेंट लॉरेंस क्रिकेट अकादमी की तरफ से सूरज गुप्ता ने 43/3 जबकि गौरव मेहरा ने 46/2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी सेंट लॉरेंस क्रिकेट अकादमी की टीम 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 269 रन ही बना सकी जिसमें आरुष दानी ने 91 जबकि आर्यन शर्मा ने 59 रन की पारी खेली। टीएनएम क्रिकेट अकादमी की तरफ से तुस्य नमन ने 46/5 जबकि देवांश चतुर्वेदी ने 36/4 विकेट लिए। टीएनएम क्रिकेट अकादमी ने यह में 44 रन से जीत लिया। तुस्य नमन को स्पोर्ट्स सन मैन ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर:
टीएनएम क्रिकेट अकादमी :
40 ओवर 313 रन 7 विकेट ( इंजिमाम 58, रिदम शर्मा 52, शुभांकर 51, अर्णव गुप्ता 40, सूरज 3/43, गौरव मेहरा 2/46)
सेंट लॉरेंस क्रिकेट अकादमी :
40 ओवर 269 रन 9 विकेट ( आरुष दानी 91, आर्यन शर्मा 59, तुस्य नमन 5/46, देवांश चतुर्वेदी 4/36)

Average Rating