अलगप्पा यूनिवर्सिटी पैरा स्पोर्ट्स सेंटर एवं अमर सेवा संगम संस्था द्वारा भारत में पैरा क्रिकेट के इतिहास में पहली बार नेशनल वनडे व्हीलचेयर क्रिकेट सीरीज अलगप्पर ट्रॉफी 2024 का आयोजन 17 से 21 मई तक किया जा रहा है जिसमें 4 राज्य की टीमें सिरकत कर रही हैं मध्यप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र एवं मेजवान तामिलनाडु शामिल हैं।
मध्यप्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने लीग मैच के कड़े मुकाबले में सभी टीमों को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है जो कि कल मंगलवार 21 मई को अल्गप्पा यूनिवर्सिटी पैरा स्पोर्ट्स सेंटर के क्रिकेट ग्राउंड में मध्यप्रदेश बनाम महाराष्ट्र के मध्य सुबह 8 बजे से खेला जाएगा।
मध्यप्रदेश टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी दर्शकों का मन मोह लिया है टीम के 15 सदस्य खिलाड़ीयों का दल इस प्रकार हैं शैलेंद्र यादव (कप्तान), स्टेट कॉर्डिनेटर व खिलाड़ी दीपक शर्मा, प्रभुदयाल प्रजापति, रामविशाल जाटव, संजय रजक, शुभम विश्वकर्मा, अनिल सिंघानिया, ईश्वरी प्रसाद, राहुल वंशकार, जगदीश कुशवाह, नीलेश यादव, डैनीपाल मधुकर, शेख हसन, कोच वीर बहादुर, एस्कॉर्ट बाबूलाल यादव हैं।
इस अवसर पर कल आयोजित होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन मध्यप्रदेश एवं टीम के सहयोगियों ने शुभकामनाएं प्रदान की हैं।
Average Rating