स्पोर्टस एज भोपाल
खेल और युवा कल्याण विभाग के नाथू बरखेड़ा, भोपाल के निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय स्पोर्टस काम्पलेक्स जिसमें एथलेटिक्स ट्रैक, हॉकी एक्स्ट्रो टर्फ, पेवेलियन आदि निर्माण कार्यों का गुणवत्ता निरीक्षण मध्यप्रदेश कार्य गुणवत्ता परिषद द्वारा श्री अशोक शाह, महानिदेशक के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर मध्यप्रदेश रोड़ डेवलपमेन्ट कार्पोरेशन के श्री सुनील वर्मा, संयुक्त संचालक खेल और युवा कल्याण श्री बी. एस. यादव, सहायक संचालक श्रीमती वाणी साहू एवं बंसल समूह के श्री सुनील बंसल आदि उपस्थित थे। श्री अशोक शाह, महानिदेशक द्वारा निर्देश दिये गये कि स्पोर्टस कॉम्पलेक्स राज्य शासन का अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट हैं और हमारा यह दायित्व हैं कि यह निर्धारित गुणवत्ता पूर्वक बने तथा समय-सीमा में कार्य पूर्ण हो। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य से संबंधित समस्त अभिलेख- मापपुस्तिकायें, कार्य से संबंधित ड्राइंग, स्पेसीफिकेशन, साईट आर्डर बुक निर्माण सामग्री आदि का भी निरीक्षण किया गया। निर्माण लैब को संसाधनों से युक्त करने के निर्देश दिये गये तथा निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों / श्रमिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये।
Average Rating