दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया के तत्वधान आयोजित 6 राज्यों की नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 23 मई से 26 मई 2024 तक पुणे में आयोजित किया जा रहा है जिसमे मध्य प्रदेश भी भाग ले रहा है एवं आज दिव्यांग क्रिक्रेट एसोसिएशन मध्य प्रदेश ने टीम की घोषणा की जिसमे सीहोर के युवा खिलाडी एवं भोपाल संभाग के कैप्टन निखिल मेवाडा एवं विकेट कीपर बल्लेबाज वेदांत गुप्ता ने अपने प्रदर्शन के आधार जगह बनाने मे कामयाब रहे करके मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम का में जगह बनाई है।
निखिल मेवाडा ने हाल ही मे अयोजित राष्ट्रीय दिव्यांग प्रीमियर लीग 2024 मेतीन मैचों में 160 रन और बेस्ट बॉलर भी रहे 10 विकेट ले कर मैन ऑफ सीरीज रहे।निखिल मेवाडा ने मध्य प्रदेश के लिए 2023 में डेब्यू किया मध्य प्रदेश के सतना शहर में और उत्तर प्रदेश के बनारस शहर में राजस्थान के कोटा में तीनों नेशनल टूर्नामेंट लगातार बेहतर प्रदर्शन किया।
लगातार बेहतर प्रदर्शन करने की वजह से उन्होंने अपनी कैप्टंसी 2023 मे जबलपुर मे अयोजित भारत की पहली दिव्यांग क्रिक्रेट प्रीमीयर लीग मे भोपाल को चैंपियन बनाया एवं प्रहलाद ट्राफी मे वो श्रेष्ठ खिलाडी रहे।
वही अगर वेदांत गुप्ता की बात करे तो उन्होंने प्रहलाद ट्राफी , दिव्यांग क्रिक्रेट प्रीमीयर लीग एवं हाल ही मे अयोजित राष्ट्रीय दिव्यांग प्रीमियर लीग 2024 मे अपनी बैटिंग और कीपिंग से लोहा मनवाते हुए प्रदेश की टीम मे जगह बनाई
दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष मोहन द्विवेदी ने इस बात जानकारी दी की माखन सिंह राजपूत को मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी सौंपी गई है। मध्यप्रदेश टीम इस प्रकार है:
माखन सिंह राजपूत कप्तान, मुकम्मिल खान उपकप्तान, अंकित सिंह , रामबरन यादव , निखिल मेवड़ा , अमन अंजना , अनिल गुज्जर , मिथिलेश सिंह , दिनेश सिंह , श्याम चकवा , लोकेन्द्र आर्य , संजय साकेत , लुक्की कराड़िया, यश रज़ाक वेदांत गुप्ता। कोच के रूप मे अंकित रॉकी शर्मा उपलब्ध रहेंगे।
Average Rating