स्पोर्टस एज भोपाल बेसबॉल सॉफ्ट बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव रोहतक हरियाणा में संपन्न हुए जिसमें एलएनसीटी विश्वविद्यालय के खेल निदेशक पंकज कुमार जैन को फेडरेशन का सीनियर ज्वाइंट सेक्रेट्री चुना गया वही प्रदेश के सचिव सत्येंद्र सिंह सिवाच को एग्जीक्यूटिव कमेटी का सदस्य चुना गया है उक्त चुनाव अप्सरा होटल के सभागार में आयोजित असाधारण आम सभा की बैठक में संपन्न हुआ जिसमें देशभर के 25 प्रदेशों से आए पदाधिकारियों ने भाग लिया नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एसएस सांगवान ने बताया कि डॉक्टर जोगिंदर सिंह को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है इसके अतिरिक्त राजस्थान के डॉ अनूप अस्थाना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया जबकि हिमाचल प्रदेश के मनोज कोहली को महासचिव बनाया गया इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश के सुधीर महेंद्रु उत्तराखंड के बीपीएस राणा आसाम के डीडी कांड खोंड आईएएस हरियाणा के राजीव दलाल ओंकार सिंह सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुने गए कोषाध्यक्ष जम्मू कश्मीर के फिदा हुसैन संयुक्त सचिव पंजाब के प्रमोद छत्तीसगढ़ की तरन्नुम खान बिहार के राजकुमार चंडीगढ़ के मोहित बरसाल एवं हरियाणा के अशोक परमार बने इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर जोगिंदर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने घोषणा की कि आपसे जो भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी उनमें खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे प्रथम पुरस्कार 50000 द्वतीय 30,000 तृतीय 20000 चतुर्थ 10000 से टीमों को सम्मानित किया जाएगा उन्होंने बताया कि बेसबॉल सॉफ्टबॉल पूरी दुनिया के शीर्ष लोकप्रिय खेलों में से एक है यही खेल विश्व के लगभग 170 देशों में खेला जाता है सितंबर माह में मेक्सिको में आयोजित लीग में भारतीय टीम भी हिस्सा लेगी इस अवसर पर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी के सदस्य भारत गौरव पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बेस्वाल सॉफ्ट बॉल फेडरेशन इस खेल को हिंदुस्तान में अधिक लोकप्रिय बनाने में पूरा प्रयास करेगी उन्होंने कहा कि यह दुनिया का लोकप्रिय खेल है इसमें कैरियर के रूप में भी अपार संभावनाएं हैं कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ एवं निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी राघवेंद्र भारती ने फेडरेशन पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी पंकज कुमार जैन एवं सत्येंद्र सिंह सिवाच को मध्य प्रदेश बेसबॉल सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ अनुपम चौकसे, कुलाधिपति एलएनसीटी विश्वविधालय जय नारायण चौकसे, डीन एडमिनिस्ट्रेशन डा अशोक राय, वाइस चांसलर प्रो एन के थापक, रजिस्ट्रार डा अजीत सोनी, ओएसडी डा सुनील सिंह,अबरार अहमद शेख देवास, अर्जुन मालवीय बुधनी,हरपाल सिंह राजपूत ओबैदुल्ला गंज,प्रेम आले इंटरनेशनल खिलाड़ी इंदौर,शांतनु पांडे,महेश सोंधिया,सतीश बिल्लौर नर्मदापुरम,अमित सिंह मुल्ताई आदि ने शुभकामनाएं दी।
Average Rating