फ़ाइनल मुकाबला इंदौर विरुद्ध सागर 25 मार्च से जबलपुर मे
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एवं जबलपुर संभागीय क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित परमानंद भाई पटेल अंडर 22 इंटर डिवीज़नल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच ड्रॉ रहा, मगर इंदौर संभाग ने पहली पारी में मिली बढ़त (68) के आधार पर नर्मदापुरम संभाग को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
नर्मदापुरम संभाग पहली पारी 356 रन, इंदौर संभाग 424 रन
चौथे और अंतिम दिन नर्मदापुरम संभाग ने दूसरी पारी में 10 विकेट पर 157(49) रन बनाए तथा जीत के लिए 90 रनों का लक्ष्य इंदौर संभाग को दिया।नर्मदापुरम संभाग से माधव शर्मा नाबाद 49, अखिल एन यादव 37, सासवत भदोरिया 25 तथा तनय जैन ने 22 रनों की पारी खेली।
इंदौर संभाग से दीपक भूरिया ने 04, माधव तिवारी 03, आर्यन चंदेल 02 तथा आयाम वर्मा ने एक विकेट लिया।
इंदौर संभाग ने दूसरी पारी में चायकाल पर दो विकेट पर 40 रन बनाए तथा मैच ड्रॉ रहा।
लारब अली 20 रन बनाकर नाबाद रहें।
नर्मदापुरम संभाग से हर्षित पारसी ने 02 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच दीपक भूरिया (163 रन और 04+02 विकेट) को आब्जर्वर अनिल जोशी, सलीम खान तथा चयनकर्ता सत्यम चौधरी द्वारा प्रदान किया गया। मैच के अम्पायर रोहन श्रीवास्तव, सचिन पाराशर तथा स्कोरर प्रखर जैन (जबलपुर) रहे।
संचालन श्री पवन सिंधिया जी द्वारा किया गया, श्री धर्मेश भाई पटेल, विष्णु पटेल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच
इंदौर संभाग विरूद्ध सागर सम्भाग के मध्य दिनांक -25 से 28 मार्च तक एम पी सी ए स्टेडियम नीमखेड़ा में प्रातः 9:30 बजे से खेला जाएगा।
Average Rating