मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एवं जबलपुर संभागीय क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित राजर्षी परमानंद भाई पटेल अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश क्रिकेट मैदान नीमखेड़ा में आयोजन हो रहा है।
प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच के दूसरे दिन में सागर संभाग ने 66 रनों से आगे खेलते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 425 रन बना लिए है जिसमें अक्षत रघुवंशी ने 190 रनों की पारी खेली और अवधेश राजपूत ने 91 रनों के योगदान दिया। दिन का खेल खत्म होने पर त्रिपुरेश सिंह 41और रोहन थोरट 10 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है। वही प्रतियोगिता के दूसरे सेमिफाइनल मैच के दूसरे दिन नर्मदापुरम संभाग ने 224 रनों से आगे खेलते हुए 324 रन बनाए। जिसमे शाश्वत भदौरिया ने महत्वपूर्ण 125 रनों की पारी खेली और विधान दुबे ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली।इंदौर से आर्यन चंदेल,गौतम जोशी व दीपक भूरिया ने 2-2-2 विकेट लिए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंदौर संभाग ने 6 विकेट खोकर 111 रन बना लिए है जिसमें चंचल राठौड़ 29 रन बनाए,सोहम पटवर्धन नाबाद 24 एवं दीपक भूरिया नाबाद 8 रन बनाकर खेल रहे है।वही नर्मदापुरम से गेंदबाजी में विधान दुबे ने 3 विकेट और चिरंजीव वालिया,आर्यन देशमुख व गौरव दशोरे ने 1-1 विकेट प्राप्त किया है।
Average Rating