Read Time:1 Minute, 4 Second
मेन ऑफ द मैच प्रणव राजवंशी के शानदार नाबाद अर्दशतक 69 रन नॉट आउट ललितेश्वर भादुरिया 38 विक्रम मेहरा 4/24 के शानदार खेल से रवि ब्रदर क्लब 203/5 25 ओवर ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गाजियाबाद में खेले जा रहे पहले लेट श्री रतन सिंह बॉस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में ऋषभ पब्लिक स्कूल 202/10 37 ओवर को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। ऋषभ पब्लिक स्कूल टीम की ओर से विशु राज 87 रन तरुण 3/46 का खेल शानदार रहा। आज मेन ऑफ दा मैच का अवार्ड प्रणव राजवंशी को टूर्नामेंट सेक्रेटरी किशन कुमार बलि जी ने दिया और फाइटर ऑफ द मैच का अवार्ड विशु राज को दिया गया।

Average Rating