भोपाल जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम रैंकिंग स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण श्री बी एस यादव व अनूप जैन अडिशनल कनिशनर द्वारा किया गया उक्त अवसर पर सचिव साबिर अली द्वारा बताया की स्पर्धा में विभिन्न कैटेगिरी में 135 खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया है: उनके द्वारा जानकारी दी गई की जिला संघ इस कैलेंडर वर्ष में तीन जिला स्तरीय एवं दो राज्य स्तरीय स्पर्धाओं का आयोजन करने जा रहा है । समारोह का संचालन बँटी द्वारा किया गया। फ़ाइनल मुक़ाबलों के नतीजे इस प्रकार रहे : आयु वर्ग (11) में सूर्यांश ने अदम्य को 3-0 से, आयु वर्ग (13) में सूर्यांश ने प्रशांत को 3-0 से, आयु वर्ग (15 ) में हर्षित ने मुदित को 3-0 से, आयु वर्ग (17 ) में हर्षित ने आरव को 3-1 से, आयु वर्ग (19 ) में हर्षित ने राज को 3-0 से, बालिका वर्ग में ख़ुशी ने ख़ुशी बघेल को 3-0 से, महिला वर्ग में मोमिता ने मनीषा को 3-0 से, पुरुष वर्ग में सुब्रोराय ने शिवम् को 3-1 से पराजित कर ख़िताब जीते। सभी विजेता खिलाड़ियों को चमचमाती ट्राफ़ियो से पुरस्कृत किया गया।

Average Rating