भोपाल
तमिलनाडु में चल रही बुची बाबू ट्रॉफी में एमपीसीए ने डीडीसीए को 250 रन हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
एमपीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहली पारी में 370 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सुमित कुशवाहा ने शानदार 114, अनिकेत वर्मा ने 68 और अरहम अकील ने 65 रन बनाए जबकि अमन भदौरिया ने 42 और कप्तान शुभम शर्मा ने 30 रनो का योगदान दिया। डीडीसीए की तरफ से सिद्धांत, ह्रितिक शौकीन और शिवांक वसिष्ठ ने तीन तीन विकेट लिए जबकि हिमांशु को एक विकेट मिला। डीडीसीए जवाबी पारी खेलते हुए 201 रन बनाकर ऑलआउट हो गई । डीडीसीए की तरफ से सिर्फ शिवांक ही संघर्ष करते नजर आए उन्होंने 83 रनो की पारी खेली, सुमित माथुर ने 21 रन, जबकि जोंटी सिद्धू और ह्रितिक शौकीन ने 19 19 रनो का योगदान दिया।
एमपीसीए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रामवीर गुर्जर ने 4, हाल ही में एमपीसीए की टीम में शामिल हुए कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने 3 और आर्यन ने 2 विकेट लिए। इस तरह एमपीसीए को पहली पारी में 169 रनो की महत्वपूर्ण बढ़त मिली। एमपीसीए ने अपनी दूसरी पारी में 75.5 ओवर में 172 रन बनाए जिसमे आर्यन देशमुख ने सर्वाधिक 46, कप्तान शुभम शर्मा ने 33, अमन भदौरिया ने 22, सुमित कुशवाहा ने 21 और अनिकेत वर्मा ने 18 रनो का योगदान दिया। डीडीसीए की तरफ से शिवांक वसिष्ठ ने 5, अर्पित ने 2 और हिमांशु और ह्रितिक शौकीन ने एक एक विकेट लिया। इस तरह एमपीसीए ने डीडीसीए को 341 रनो का लक्ष्य दिया। 341 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीडीसीए की पूरी टीम मात्र 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई । डीडीसीए की तरफ से सुमित माथुर ने 35, लक्ष्य ने 12 और हिम्मत ने 10 रन बनाए जबकि बाकी के खिलाड़ी दहाई की संख्या भी पार नहीं कर सके। एमपीसीए ने डीडीसीए को 250 रनो के विशाल अंतर से हराकर बुची बाबू ऑल इंडिया इन्विटेशन टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमा लिया। डीडीसीए के शिवांक वशिष्ठ को मेन ऑफ द मैच चुना गया।
Average Rating