अंडर-15 भोपाल डिवीज़न का लगातार शानदार प्रदर्शन जारी
भोपाल संभाग को इस सत्र का पांचवा खिताब
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित भाऊ साहेब निवसरकर ट्रॉफी अंडर-15 बॉयज इंदौर के एमराल्ड हाइट्स स्कूल मैदान में 18 मई से 20 मई तक चलने वाला रेस्ट ऑफ़ एम. पी.( B) और भोपाल डिवीजन के तीन दिवसीय मैच के तीसरे व अंतिम दिन रेस्ट ऑफ़ एम.पी. ने अपने कल के स्कोर 4 विकेट पर 24 रनों से आगे खेलते हुए 49.2 ओवरों में 75 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी में अरनव शारदा ने 26 रन और पारस कुमार ने 11 रनों का योगदान दिया। भोपाल डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए नैतिक जैन ने 18 ओवर में 12 मैडन 19 रन देकर 6 विकेट, अरनव पुंधीर,रुद्र प्रताप सिंह तोमर ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। भोपाल डिवीजन ने पहली पारी में 279 रनों की बढ़त प्राप्त क़ी। रेस्ट ऑफ़ एम. पी. (B) ने फॉलोआन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 30.5 ओवरों में 90 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई, बल्लेबाजी में लकी मेहरा 43 रन बनाकर नाबाद रहे एवं शुभ शर्मा ने 12 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। भोपाल डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए अंजेश पाल ने 13.5 ओवरों में 2 मैडन 40 रन देकर 7 विकेट लेकर उत्कृष्ट गेंदबाजी की, रुद्र प्रताप सिंह तोमर,अरनव पुंडीर और रुद्र तेनगुरिया ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। इस तरह भोपाल डिवीजन ने रेस्ट ऑफ़ एम.पी. (B) को पारी और 179 रनों से हराकर भाऊ साहेब निवसरकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया । मैन ऑफ द मैच भोपाल डिवीजन के नैतिक जैन और आरव मसीह को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया। अंडर 15 भाऊ साहेब निवसारकर ट्रॉफी में चैंपियन बनने पर बी.डी.सी.ए. के अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह, सचिव श्री रजत मोहन वर्मा, कोषाध्यक्ष श्री सी एस धाकड़ उपाध्यक्ष डॉ सुशील सिंह ठाकुर, सहसचिव श्री शांति कुमार जैन और सीनियर क्रिकेटर्स ऑफ़ भोपाल ने अंडर -15 के सभी खिलाड़ियों चयन समिति के चैयरमेन श्री अविनाश पाठक, सिलेक्टर्स और कोच श्री अभिषेक सिंह ठाकुर, मैनेजर श्री सुभाष बोराना को बधाई एवं शुभकामनायें दी।
Average Rating