मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित भाऊ साहेब निवसरकर ट्रॉफी अंडर-15 बॉयज इंदौर के एमराल्ड हाइट्स स्कूल मैदान में 18 मई से 20 मई तक चल रहे रेस्ट ऑफ एम.पी. ( B) और भोपाल डिवीजन के तीन दिवसीय मैच के दुसरे दिन भोपाल डिवीजन की टीम अपने कल के स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 183 रनो से आगे खेलते हुऎ 128.5 ओवरों में 354 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमें आरव मसीह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुऎ 7 चौको की मदद से 233 गेंदों में 109 रनो की शतकीय पारी खेली जबकि नैतिक जैन ने 38 रन, रूद्र टेंगुरिया 29 रन, रूद्र प्रताप सिंह तोमर ने 23 रनो का योगदान दिया। जवाब में रेस्ट ऑफ एम.पी. (B) ने बल्लेबाजी करते हुऎ दुसरे दिन का खेल खत्म होने तक 19 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं जिसमें लकी मेहरा ने 10 रन, अर्णव शारदा 9 रनो पर नाबाद खेल रहे हैं। भोपाल डिवीजन से गेंदबाजी में नैतिक जैन ने 9 ओवरो में 6 मैडन 8 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए। कल मैच का तीसरा व अंतिम दिन है।आरव मसीह सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी का होनहार खिलाडी है और वहां पर कोच मो गुफरान के मार्गदर्शन मे लगातार प्रशिक्षण ले रहा है।
Average Rating