18 से 21 अप्रैल 2024 तक टोक्यो जापान में आयोजित पैरा केनो एशियाई चैंपियनशिप व केनो स्प्रिंट एशियाई चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें भारतीय पैरा कैनो में अपने रिकार्ड को कायम करते हुए 10 गोल्ड, 07 सिल्वर, 03 ब्रॉन्ज कुल 20 पदक प्राप्त कर भारत का नाम रोशन किया। गोल्ड लेने वाली टीम पूजा ओझा 2 गोल्ड , प्राची यादव 2 गोल्ड, शबाना 2 गोल्ड, यश कुमार 1 गोल्ड, सुरेंद्र ढाका 1, गोल्ड संजीव कोटिया 1 गोल्ड, जयदीप 01 गोल्ड, सिल्वर लेने वाले खिलाड़ी रजनी झा 1 सिल्वर, संगीता राजपूत 2 सिल्वर, सोनल 1 सिल्वर, यश कुमार 1 सिल्वर, गजेंद्र सिंह 1 सिल्वर, मनीष कौरव 1 सिल्वर, वही राजवीर सिंह 1 ब्रांच, राजेश पवार नेताजी 1 ब्रांच, और सुरेंद्र ढाका 1 ब्रांच, पदक प्राप्त किया पैरा केनो व कैनो स्प्रिंट टीम 12 तारीख को दिल्ली से जापान के लिए रवाना हुई भारतीय पैरा केनो टीम के मुख्य प्रशिक्षक मयंक ठाकुर ओलंपियन कोच उनके सहयोग में अनिल राठी नाजिश मंसूरी रिंकू सिंह सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे मयंक ठाकुर ने बताया कि पैरा केनो टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं भारतीय कयाकिंग केनोइंग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा ने टीम की उपलब्धि पर हर्ष व खुशी जाहिर की व टीम को बधाई दी पैराकेनो के अतिरिक्त भारतीय केनो स्प्रिंट टीम की खिलाड़ी मेघा प्रदीप ने c1 500 मीटर में एक कांस्य पदक प्राप्त कर भारत का नाम रोशन किया इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी ने भारतीय टीम को बधाई शुभकामनाएं दी।

Average Rating