0
0
Read Time:1 Minute, 17 Second
अरेरा क्रिकेट अकादमी के शानदार गेन्दबाज़ और रणजी प्लेयर अश्विन दास को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के लिए टीम के नेट बॉलर के लिए चुना है। जहां भी टीम का मैच होगा वह टीम के साथ रहेंगे। राजस्थान रॉयल्स ने एमपीसीए से अनुरोध किया कि अश्विन को रिलीज करें। अश्विन पिछले साल मुंबई इंडियन के साथ मुख्यालय में जुड़े थे।
अश्विन एमपी से मुश्ताक अली, रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। साथ ही एमपी से विदेश का टूर भी कर चुके हैं।
अश्विन के चुने जाने पर उकने कोच सुरेश चैनानी एवं अकादमी के सचिव हेमंत कपूर, सहयोगी कोच अब्दुल जमील, ज्योरादित्य सिंह अंकित ग्रोवर, उमेश तिवारी और सभी पदाधिकारियों समेत वरिष्ठ क्रिकेटर्स ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए और बधाईयां देते हुए बेहतर प्रदर्शन के शुभकामनाएं दी।
Average Rating