Read Time:47 Second
स्पोर्टस एज भोपाल
मधयप्रदेश भोपाल के स्विमर निनाद जैन कनाडा का कॉमनवेल्थ लाइफ सेविंग स्विमिंग चैम्पियनशिप के लिए भारतीय दल में चयन हुआ हैं। यह चैम्पियनशिप 13 सितंबर से खेली जाएगी। लाइफ सेविंग स्विमिंग में स्विमर को एक निर्धारित वजन पानी से निकालकर तेज रफ्तार से फिनिश करना होता है। निनाद की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार सहित शहर के खेलप्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है। यह भोपाल के लिए हर्ष और गर्व का विषय है।

Average Rating