मध्य प्रदेश ताइक्वांडो संघ। एवं भोपाल जिला ताइक्वांडो डेवलपमेंट संघ के तत्वाधान में शासकीय महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहांगीराबाद भोपाल में आज दिनांक 29.04.24 को 11:00 उद्घाटन रखा गया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचनालय श्री आलोक खरे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अंजनी त्रिपाठी के करकमलो से हुआ। प्रतियोगिता में भोपाल जिले शासकीय /अशासकीय /सीबीएसई विद्यालय के लगभग 200 छात्र छात्राओं खिलाड़ियों ने भाग लिया। गतवर्ष विभाग की एक अनूठी पहल के तहत शासकीय महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ताइक्वांडो का नोडल सेंटर खोला गया इसमें भोपाल जिले का कोई भी ताइक्वांडो खिलाड़ी यहां आकर निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य यहाँ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को प्रतिस्पर्धी बनाना एवं नोडल सेंटर का प्रचार प्रसार करना है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रजनी खरया,राजेश यादव सेक्रेटरी ताइक्वांडो संघ, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री डी एस धुर्वे , विद्यालय के कीड़ा अधिकारी श्री अजीत पाल गिल, श्रीमती बबीता तोमर एवं अमर सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे :-
22 से 24 किलो वजन समूह में अंशिका कुमारी कार्मेल कान्वेंट स्वर्ण ,अनुष्का गोस्वामी बल भारती स्कूल सिल्वर, अनिक वर्मा एवं मानसी दागी फादर एंजल स्कूल ने कांस्य पदक पदक प्राप्त किया
24 से 26 किलोग्राम वजन समूह में मनीषा गौर कमला देवी पब्लिक स्कूल स्वर्ण, निशा अली महाराणा प्रताप नोडल सिल्वर, इतिशा खान फादर आग्नील स्कूल एवं जानव आनंद कार्मल कन्वेंट ने कांस्य पदक प्राप्त किया
26 से 29 किलोग्राम वजन समूह। अर्पण वर्मा कार्मेल कान्वेंट ने स्वर्ण , दिव्यांशी चौहान बल भारती ने सिल्वर, दिव्यांशी IES एवं वैदेही द संस्कार वैली कांस्य पदक प्राप्त किया।
बालकों के 18 से 20 किलोग्राम वजन समूह में लक्ष्य पटेल कल्याणी पब्लिक स्कूल ने स्वर्ण, समर वीर सक्सेना ने सिल्वर, वरुण चौधरी सेंट फ्रांसिस एवं गौरव आर्य सिल्वर बेल ने कांस्य पदक प्राप्त कियाl
20 से 22 किलोग्राम वजन समूह मैं यथार्थ IES ने स्वर्ण, हार्दिक कुमार एसपीए ने सिल्वर , समर्थ खरे सेंट पॉल एवं समन्वय फादर आग्नील स्कूल ने कांस्य पदक प्राप्त किया l
24 से 26 किलोग्राम वजन समूह में सील शर्मा सेंट मैरी स्कूल ने स्वर्ण, हर्ष एमजीएम ने सिल्वर नमन बल बल भारती एवं पंकज डांगी कमला देवी पब्लिक स्कूल ने कांस्य पदक प्राप्त कियाl शेष प्रतियोगिता कल सुबह 9:00 से प्रारंभ होगी

Average Rating