January 18, 2025 10:38 PM

Search
Close this search box.

भोपाल जिला बैडमिन्टन चैम्पियनशिप प्रखर व अनीशा भोपाल जिला बैडमिन्टन चैम्पियन बने तेजस, आदित्या और सुधीर खरे को तीन खिताब

0 0
Read Time:7 Minute, 4 Second

स्पोर्टस एज भोपाल
गोविन्दपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित भोपाल जिला बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में प्रखर बन्छोर और अनीशा वसे ने क्रमशः पुरूष व महिला वर्ग का खिताब जीतकर भोपाल बैडमिन्टन चैम्पियन बनने का गौरव अर्जित किया। 50 वर्ष मिश्रित युगल का खिताब लक्ष्मीनाराण-शिखा ने हबीब हुसैन-लता एंथोनी की जोडी को पराजित कर अपने नाम किया। शहर की प्रख्यात जोडी धीरेन देसाई-रविन्दर चावला ने दो खिताब जीते।

स्पर्धा के अंतिम दिन पुरूष एकल के फायनल में प्रखर ने शिशिर द्विवेदी को कांटे के मुकाबले में 22-20, 21-19 से हराकर खिताब जीता। दोनों खिलाडियांे ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। प्रखर ने अपने ताकतवर स्मैश व नेट पर सटीक प्लेसमेंट के सहारे पूरे मैच के दौरान अंक अर्जित किये।

गोपाल शेखर-एनपी जायसवाल को कोरिया में आयोजित होने वाली वर्ल्ड मास्टर्स बैडमिन्टन चैम्पियनशिप हेतु भारतीय टीम में चुने जाने पर विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। स्पर्धा में इमर्जिंग प्लेयर-विशेष विश्वकर्मा, विवांशी, विधान श्रीवास्तव और अदिति परमार, स्टाईलिश प्लेयर-चिराग खान, प्रभावशाली प्रदर्शन हेतु धीरेन्द्र कुशवाहा को विशेष पुरस्कार, फेयर प्ले-करण यादव व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आरव सोनी को चुना गया।

पुरस्कार वितरण एसपीजी के संरक्षक अरूणेश्वर शरण सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गोविन्दपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गौर, संरक्षक सीई फर्नांडिज़, पार्षद शिरोमणि शर्मा, डीआईसी के महाप्रबंधक कैलाश मानेकर, जीआईए के सदस्य अमरजीत सिंह, अंतरराष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाडी पूनम तत्ववादी व राजुल भंडारी, डॉ शैलेन्द्र बागरे, सब रजिस्ट्रार मोहम्मद युसुफ व मुख्य स्पांसर स्पोटर्स प्रमोटर गोपाल प्रकाश विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव हबीब हुसैन, अभिमन्यु चोपडा, दुष्यंत सचदेवा इत्यादि ने किया।

परिणाम-
पुरूष युगल
विजेता अभिजीत साहू-अमित पाटनकर, उपविजेता प्रखर बन्छोर-रवि राय

मिश्रित युगल
विजेता अतुल श्रीवास्तव-अनीशा वसे उपविजेता आशीष प्रधान-आरोही शर्मा

बालक अंडर 9 एकल
विजेता आरव सोनी उपविजेता प्रयान सचान

बालिका अंडर 9 एकल
विजेता अवनी मिश्रा उपविजेता आराध्या पवार

बालक अंडर 11 एकल
विजेता मेधांश उपविजेता आरव सोनी

बालिका अंडर 11 एकल
विजेता भूमि कौशिक उपविजेता अदिति परमार

बालक अंडर 11 युगल
विजेता आरव सोनी-विधान उपविजेता अभिनव-वैदिक

बालक अंडर 13 एकल
विजेता अवनीश सिंह नेगी उपविजेता ओम आर्य

बालिका अंडर 13 एकल
विजेता ओजस्विनी उपविजेता प्रेक्षा भाटिया

बालक अंडर 13 युगल
विजेता ओम-प्रांजय उपविजेता अवनीश-सारांश

बालक अंडर 15 एकल
विजेता अधिराज उपविजेता विवान

बालिका अंडर 15 एकल
विजेता आदित्या शर्मा उपविजेता कृपा

बालक अंडर 15 युगल
विजेता आयुष-विवान उपविजेता डेनियल-प्रांजय

बालिका अंडर 15 युगल
विजेता आदित्या-स्वरा उपविजेता कृशा-पौर्विका

बालक अंडर 17 एकल
विजेता तेजस वार्ष्णेय उपविजेता धीरेन्द्र

बालिका अंडर 17 एकल
विजेता आदित्या शर्मा उपविजेता तृषा

बालक अंडर 17 युगल
विजेता धीरेन्द्र-तेजस वार्ष्णेय उपविजेता हर्षित-श्रेष्ठ

बालक अंडर 19 एकल
विजेता तेजस वार्ष्णेय उपविजेता ओजस

बालिका अंडर 19 एकल
विजेता गरिमा सप्रे उपविजेता तृषा

पुरूष एकल 35 वर्ग
विजेता संदीप नियोगी उपविजेता सतेन्द्र

पुरूष युगल 35 वर्ष
विजेता धीरेन देसाई-रविन्दर चावला उपविजेता अमित-पंकज

पुरूष एकल 40 वर्ग
विजेता अमित साहू उपविजेता अनुराग सिंह

पुरूष युगल 40 वर्ग
विजेता धीरेन देसाई-रविन्दर चावला उपविजेता अमित साहू-पंकज जैन

पुरूष एकल 45 वर्ग
विजेता दिनेश नागिया उपविजेता डॉ रजनीश मारन

पुरूष युगल 45 वर्ग
विजेता डॉ रजनीश मारन-सुधीर खरे उपविजेता गिरीश मनचंदा-राजेश गुप्ता

पुरूष एकल 50 वर्ग
विजेता सुधीर खरे उपविजेता नरेश बागडे

पुरूष युगल 50 वर्ग
विजेता नरेश बागडे-सुधीर खरे उपविजेता जीआर गांगले-सजील अहमद

पुरूष एकल 55 वर्ग
विजेता शेखर अग्रवाल उपविजेता लक्ष्मीनारायण नंदीराजू

पुरूष युगल 55 वर्ग
विजेता डॉ शैलेन्द्र बागरे-विवेक तत्ववादी उपविजेता राकेश जोशी-शैलेन्द्र सिन्हा

पुरूष युगल 60 वर्ग
विजेता राजेश नागल-शैलेन्द्र सिन्हा उपविजेता राजीव शुक्ला-संजय कुमार

पुरूष युगल 65 वर्ग
विजेता जी शेखर-एनपी जायसवाल उपविजेता जीएस जुनेजा-एसके सिन्हा

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *