सुंदरकांड पाठ समापन के बाद हुआ महाप्रसादी वितरण
भोपाल, 23 अप्रैल 2024।मानसरोवर ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स में श्री हुनमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हिनौतिया आलम स्थित श्री मानसरोवरेश्वर महावीर मंदिर प्रांगण और बिलकिसगंज स्थित श्री गादिया सरकार मंदिर में सुंदर कांड पाठ के समापन के बाद महाप्रसादी वितरण किया गया। वहीं श्रृद्धालुओं ने श्री राम जी और हनुमान जी के सुमधुर भजन का आनंद उठाया।
श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी गादिया में 22 अप्रैल को अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। वहीं 23 अप्रैल को सुंदरकाण्ड पाठ के समापन के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं हिनौतिया आलम स्थित श्री मानसरोवरेश्वर महावीर मंदिर में भी सुंदरकांड पाठ और महाप्रसादी वितरण का बड़ी संख्या में पहुंचे श्रृद्धालुओं ने लाभ उठाया। इस दौरान मानसरोवर समूह की कुलाधिपति श्रीमति मंजुला तिवारी, चीफ एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर गौरव तिवारी, डायरेक्टर दिशा तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
Average Rating