Read Time:1 Minute, 10 Second
मैन ऑफ़ द मैच मोहित के शानदार शतक 115 रन, एकाश डोबाल 82 रन, नितिन 3/45 के शानदार खेल से कोलाज स्पोर्ट्स क्लब 313 /10 ने स्टेफेन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे 39 वे आल इंडिया लक्ष्मण दास छाबरा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रवि ब्रदर 301 /10 को 12 रनो से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। रवि ब्रदर टीम की और से हार्दिक शर्मा ने शानदार शतक 141 रन, आयुष दोसेजा 38 रन, हरीश भड़ाना 33 रन और विक्रम महरा 3/34 पुनीत चहल 3/78 का खेल शानदार रहा। आज मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मोहित को मोहिंदर छाबरा जी और धर्मेश भारद्वाज जी ने दिया और फाइटर ऑफ़ द मैच का अवार्ड हार्दिक शर्मा को और बॉलर का अवार्ड विक्रम मेहरा को दिया गया।

Average Rating