Read Time:39 Second
मैन ऑफ़ द मैच वीर रवि चिकारा के हरफनमौला खेल 146 रन और 4/37, रवि रंजन 78 रन के शानदार खेल से आर वी स्पोर्ट्स 267 /4 ने दिल्ली पुलिस ग्राउंड में खेले गए पहले रतन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में के एन सी अकादमी 255 /9 को 12 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की। एन सी अकादमी टीम की और से शशांक 57 रन, निपुण कुमार 46 रन और तैमूर 2/56 का खेल शानदार रहा।

Average Rating