राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: दिल्ली वंडर्स क्रिकेट क्लब बना चैंपियन

0 0
Read Time:3 Minute, 3 Second

नई दिल्ली। दिल्ली वंडर्स क्लब ने रोमांचक मुकाबले में एसआरके टेक्नालाॅजी को 21 रनों से हराकर 9वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। करनैल सिंह स्टेडियम में खेले गए फाइनल में दिल्ली वंडर्स क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 231 रनों का स्कोर बनाया। उत्तराखंड अंडर 23 खिलाड़ी संस्कार रावत ने 80 रनों की शानदार पारी खेली। अंकुर कौशिक ने 59 रनों की पारी खेली। आशीष कुमार माणी ने 3, अविनाश थापा व अंश चैाधरी ने 2-2 विकेट लिए।
जीत के लिए 231 रनों का पीछा करते हुए एसआरके टेक्नालाॅजी की टीम 39.3 ओवर में 210 रनों पर सिमट मैच 21 रनों से गंवा बैठी। कप्तान अरविंद वर्मा ने 53 व धन्नजय सिंह ने 29 रनों की पारी खेली। हषित सैठी ने 42 रन देकर 4 व प्रदीप ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए। संस्कार रावत को शानदार बल्लेबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच आंका गया।
टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में विजय दहिया पूर्व भारतीय खिलाड़ी, डीडीसीए डायरेक्टर श्याम शर्मा, पवन कुमार स्पोटर्स सन चेयरमैन, रोहताश दहिया अर्जुन पुरूस्कार विजेता, अजय कुमार सिरोही द्रोणाचार्य पुरूस्कार विजेता, राकेश पावरिया डीसीपी क्राइम दिल्ली, अशोक शर्मा डायरेक्टर डीडीसीए उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द टूर्नामेंट अरविंद वर्मा, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज युगल सैनी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हर्षित सेठी, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर संस्कार रावत व इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार धन्नजंय सिंह को दिया गया।


संक्षिप्त स्कोर:
दिल्ली वंडर्स क्रिकेट क्लब: 9/231 ओवर 40, संस्कार रावत 80, अंकुर कौशिक 59, आशीष कुमार मीणा 3/34, अविनाश थापा 2/48, अंश चैाधरी 2/53
एसआरके टेक्नालाॅजी: 10/210 ओवर 39.3, अरविंद वर्मा 53, धन्नंजय सिंह 29, हर्षित सेठी 4/42, प्रदीप यादव 3/21

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *