0
0
Read Time:1 Minute, 0 Second
सागर में 3 दिन तक चली यह प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई जिसमे भोपाल के ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में कोच सुनील सूर्यवंशी से प्रशिक्षण लेते हुए पुरुष वर्ग में आर्यन सेनी(कैडेट वर्ग में)स्वर्ण पदक हासिल किया एवं पर्वत वर्मा(सीनियर वर्ग में) कांस्य पदक हासिल किया । महिला वर्ग के स्वस्ति जैन(सीनियर वर्ग में) रजत पदक हासिल किया जबकि अदिति सक्सेना(सीनियर वर्ग में) और ज़ोया ने पूमसे में कांस्य पदक हासिल किया। एकेडमी की गरिमा पड़ोलिया ,राहुल सूर्यवंशी,दीपक सूर्यवंशी,निशांत मालवीय, प्रियांशु लोवंशी ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
Average Rating