मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रामेश्वर प्रताप सिंह ट्रॉफी अंडर -13 बॉयज का इंदौर के होलकर स्टेडियम मे रेस्ट ऑफ़ एम. पी. (A)और भोपाल डिवीज़न में चला तीन दिवसीय क्रिकेट मैच में रेस्ट ऑफ एम.पी.(ए ) के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए 63.5 ओवरों में 152 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई, बल्लेबाजी में स्वास्तिक द्विवेदी 42 रनों पर नाबाद रहे, श्रेयांश कनेरिया ने 25 रन,कार्तिक बंसल ने 23 रन एवं समर्थ सिसोदिया ने 20 रनों का योगदान दिया।
भोपाल डिवीजन से गेंदबाजी में वेद पाठक 3 विकेट, आर्यवीर मेघवानी,देव कनोजिया ने 2-2 विकेट,लक्ष्य सोनी, होमी सोलंकी ने 1-1 विकेट और 1 बल्लेबाज रन आउट हुआ।
जवाब में भोपाल डिवीजन ने बल्लेबाजी करते हुए 68.2 ओवरों में 168 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई,बल्लेबाजी में आर्यवीर मेघवानी ने 72 रनों की शानदार पारी खेली, अरनव भंडारी ने 29 रन, दीर्घ श्रीवास्तव,ग्रंथ प्रजापति और दिशांत पाटीदार ने 12- 12 रनों का योगदान दिया। रेस्ट का एम.पी.(ए ) से गेंदबाजी में वैदिक देवड़ा ने 4 विकेट,परीक्षित धीग ने 2 विकेट,वीर पांडे और समर्थ सिसोदिया ने 1-1 विकेट और 2 बल्लेबाज रन आउट हुए। इस तरह भोपाल डिवीजन ने 16 रनों की बढ़त हासिल की। रेस्ट ऑफ़ एम. पी.( A) ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 66 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर पारी घोषित की, बल्लेबाजी में समर्थ सिसोदिया ने 47 रन,कार्तिक बंसल 36 रन पर नाबाद रहे,यशोधन दुबे ने 26 रन और वीर पांडे ने 19 रनों का योगदान दिया। भोपाल डिवीजन से गेंदबाजी में देव कनौजिया वेद पाठक ने 2-2 विकेट, आर्यवीर मेघवानी 1 विकेट और 1 बल्लेबाज रन आउट हुआ। इस तरह भोपाल डिवीजन को 125 रनों का लक्ष्य मिला।
मैच के तीसरे व अंतिम दिन भोपाल डिवीजन ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 28 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे। बल्लेबाजी में केविन जोसेफ 27 रन बनाकर नाबाद रहे, दिशांत पाटीदार ने 24 रनों का योगदान दिया। रेस्ट ऑफ़ एम.पी.(ए)से गेंदबाजी में वैदिक देवड़ा 3 विकेट,वीर पांडे 2 विकेट, यशोधन दुबे ने 1 विकेट प्राप्त किया। इस तरह भोपाल डिवीजन पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीता। मैन ऑफ द मैच संयुक्त रुप से आर्यवीर मेघवानी (भोपाल डिवीजन )और वैदिक देवड़ा रेस्ट ऑफ़ एम.पी. (ए) रहे |

Average Rating