Read Time:1 Minute, 23 Second
मैन ऑफ़ द मैच राहुल यादव की घातक गेंदबाजी 5 विकेट 76 रन देकर विनय कुमार 55 रन और 3/47 सार्थक पाल 70 रन रोहित गहलावत 44 के शानदार खेल की बदोलत ऍम 10 क्रिकेट अकादमी 255 आल आउट इन 55 ओवर ने यूनिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले जा रहे दूसरे यूनिक टू डेज क्रिकेट टूर्नामेंट में बाबा श्याम क्रिकेट अकादमी 210 आल आउट इन 82 ओवर को पहली पारी की लीड के आधार पे हराकर ख़िताब जीता पराजित टीम की और से परीक्षित राठी 93 विभोर गौर 43 अमन रे 4/61 का खेल शानदार रहा टूर्नामेट में बेस्ट बेस्टमैन सार्थक पाल , बेस्ट बॉलर अमन रॉय , बेस्ट आल राउंडर का इनाम रमन रंगी को दिया गया सूरज गेहलोत निगम पार्षद और अनुज शर्मा , आई पी ऐल प्लेयर दीपक पुनिया और टूर्नामेंट सेक्रेटरी जतिन गहलोत ने खिलाड़ियों को पुरष्कार देकर सम्मानित किया

Average Rating