0
0
Read Time:1 Minute, 11 Second
स्पोर्टस एज
मैन ऑफ़ द मैच राहुल यादव की घातक गेंदबाजी 5 ओवर 3 मेडन 3 रन और 4 विकेट आर्यन दहिया 2/23 जतिन यादव 40 रन आकाश यादव 31 रन मोहमद तैफ 29 रन के शानदार खेल की बदौलत सुपर स्टार क्रिकेट क्लब ने गेवरा क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बी एन शर्मा मेमोरियल क्रिकट टूर्नामेंट में यॉर्क क्लब को 7 विकेट से हारकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से व्योम अरोरा ने 29 रन और अश्मित जिंदल ने 28 नॉट आउट की शानदार पारी खेली।
यॉर्क क्लब: 127 रन आलआउट 30 ओवर व्योम अरोरा 29 रन, अश्मित जिंदल 28 नॉटआउट राहुल यादव 4/3 आर्यन दहिया 2/23
सुपर स्टार क्लब: 131 रन 3 विकेट 23 ओवर जतिन यादव 40 रन आकाश यादव 31 रन मोहमद तैफ 29 रन
Average Rating