0
0
Read Time:45 Second
मेन ऑफ द मैच राहुल यादव के शानदार खेल 96 रन ओर 2/12 अक्षत रावत 2/15 शिवम ठाकुर 2/24 के शानदार खेल की बदौलत ड्रीम चेसर्स 155/3 ने एस डी चैम्पियन ट्रॉफी क्रिकेट कप में एम आर वी अकादमी द्वारका 154/8 को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता। एम आर वी अकादमी द्वारका टीम की ओर से मानव सिंह 34 रुद्रा चौहान 32 का खेल शानदार रहा। टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण श्री सुरेशजी और श्री जितेंद्र जी ने किया।
Average Rating