Read Time:40 Second
विकास हाथवाला के शानदार शतक 114 रन नॉटआउट, गौरव कोचर 67 रन, सागर 43 रन, गौरव शर्मा 3/65, नितिन यादव 2/36 के शानदार खेल की बदौलत इंडियन एयर फाॅर्स 254 /2 ने डी डी सी ए लीग में स्पोर्टिंग क्लब 253 /7 को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। स्पोर्टिंग क्लब टीम की और से कुणाल सांगवान ने शानदार शतक 118 रन शिवम् गुप्ता 57 रन और सौरव डगर 45 रन का खेल शानदार रहा।

Average Rating