0
0
Read Time:58 Second
विधायक कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज एसजीसीए और अकिरा क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया जिसमें अकिरा क्लब ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और एसजीसीए को 142 रन पर रोक दिया। जिसमें अकीरा की तरफ से घातक गेन्दबाज़ी करते हुए समर्थ ने 6 विकेट लिए। एसजीसीए की तरफ से अर्णव ने 37 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी अकिरा क्लब ने 8 विकेट के नुकसान143 रन बनाकर जीत दर्ज की। रित्विक पाटीदार ने 30 रन बनाए।एसजीसीए की तरफ से अर्णव भंडारी ने 3 विकेट लिए। समर्थ को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Average Rating