विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन कल गौतम नगर खेल मैदान पर मध्यप्रदेश के खेल मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग करेंगे। इस टूर्नामेंट मे भोपाल की कई नमी गिरामी क्रिकेट अकादमी खेल रही है जो इस प्रकार है अंकुर क्रिकेट अकादमी, अरेरा क्रिकेट अकादमी, मयंक क्रिकेट अकादमी, विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी, रेलवे यूथ, संजय गुप्त अकादमी, रेलवे गर्वित, अकीरा क्रिकेट क्लब, रोहित शर्मा अकादमी,आरसीसी,जेवियर क्रिकेट क्लब, यादव क्रिकेट अकादमी। यह टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट पद्धति के अनुसार होगा। टूर्नामेंट मे हर मैच 40-40 ओवर के अंडर 12 ऐज ग्रुप का होगा। यह जानकारी विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के संचालक ठाकुर पंकज कुमार ने दी।उद्धघाटन अवसर पर वार्ड 58 के पार्षद बाबा भाई वार्ड 69 के पार्षद श्री सूर्यकांत गुप्ता, वार्ड 70 के पार्षद अशोक वाणी उपेंद्र तोमर, बीडीसीए के सचिव रजत मोहन वर्मा, सी एस धाकड़, शांति कुमार जैन और भोपाल के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्लेयर श्री जय प्रकश यादव लोग उपस्थिति रहेंगे।
Average Rating