टी, टी, नगर स्टेडियम भोपाल के फुटबॉल मैदान पर चल रहे समर फुटबॉल कैंप के खिलाड़ियों के लिए आज शनिवार से खेलो भोपाल फुटबॉल प्रतियोगिता मेला का आयोजन होने जा रहा है जिसमें अंडर 10 बेबी लीग फुटबॉल मेला का मुख्य आकर्षण होगा, बेबी लीग प्रतियोगिता में कल 18 टीम में भाग लेकर दो ग्रुप में लीग मैच खेलते हुए फाइनल में प्रवेश करेंगे । इस फुटबॉल मेला में अंडर 10, अंडर 16, अंडर 18 में बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में ओपन प्रतियोगिता होगी जिसमें सभी बालिकाएं भाग ले सकती हैं । समर कैंप में भाग लेने वाले कुल 800 से भी अधिक खिलाड़ियों को अपने-अपने आयु वर्ग में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर एवं मंच मिलेगा । आयोजन प्रमुख एवं फुटबॉल के मुख्य प्रशिक्षक जेपी सिंह के अनुसार प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मैडल से प्रस्तुत किया जाएगा।

Average Rating