0
0
Read Time:1 Minute, 1 Second
आगामी 18 से 21 अप्रैल तक कोच्चि में साउथ एशियन कुराष चैम्पियनशिप का आयोजन इंटरनेशनल कुराष फेडरेशन द्वारा कराया जा रहा है । इस चैम्पियनशिप हेतु भोपाल के अमृत राज बोटे का चयन 55 किलो भार वर्ग किया गया है, जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। अमृत राज की इस उपलब्धि पर तास क्लब के चीफ कोच श्री शुरेश श्रीवास्तव राष्ट्रीय कुराश रेफरी जोगेंद्र तिवारी , शौकत अली, राजेश यादव, और क्लब के सभी सदस्यों ने बधाई दी इस अवसर पर मध्य प्रदेश कुराष संघ के अध्यक्ष श्री विवेक स्वामी जी ने बधाई देते हुए देश के लिए पदक की उम्मीद जताते हुए शुभकामनाएं दी।
Average Rating