Read Time:1 Minute, 36 Second
मेन ऑफ द मैच स्वास्तिक चिकारा 3/16 प्रिंस 2/34 अश्वनी चिल्लर 41 अक्षय 38 के शानदार खेल की बदौलत पायनियर क्लब 194/8 20 ओवर ने खालसा कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे ग्यारहवें साहिबजादा जोरावर सिंह एंड साहिबजादा फतेह सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में फ्रेंड्स क्लब दिल्ली को रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की। फ्रेंड्स क्लब दिल्ली टीम की ओर से आर्यन बालियान ने शानदार 80 रन की नाबाद पारी खेली।
वहीं एक अन्य मैच मे युगल सैनी के शानदार खेल से माउंट क्रिकेट क्लब ने रण स्टार क्लब को 18 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
मेन ऑफ द मैच युगल सैनी के शानदार बल्लेबाजी 87 रन, प्रणव राजवंशी 38 रन, सक्षम गहलोत 3/31, विशाल राय 2/32 के शानदार खेल की बदौलत माउन्ट क्रिकेट क्लब 187/8 20 ओवर ने रण स्टार क्लब 169/7 20 ओवर को 18 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। रण स्टार क्लब टीम की ओर से विनीत धनकर ने 38 रन और अनमोल ने 27 रन की शानदार पारी खेली।

Average Rating