स्पोर्ट्स एज नोएडा। तीसरे साहिल रस्तोगी अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट में रोहतक रोड जीमखाना ने बिलाबाॅन्ग इन्टरनेशनल हाईस्कूल को आसानी से 182 रनों से हरा दिया। रोहतक रोड़ जीमखाना ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 312 रनों का स्कोर बनाया। लक्ष्य शेखरी ने 151 व अभिषेक चहल ने 114 रनों की पारी खेली। शौर्य राॅय ने 1 विकेट लिया।
जीत के लिए 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिलाबाॅन्ग इन्टरनेशनल हाई स्कूल की टीम निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी और मैच 182 रनों से गंवा बैठी। नैतिक बंसल ने 28 रनों की पारी खेली। दीपांशु झा ने 9 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य शेखरी को मैन आफ द मैच आंका गया।
संक्षिप्त स्कोर:
रोहतक रोड़ जीमखाना: 1/312 ओवर 40, लक्ष्य शेखरी 151, अभिषेक चहल 114, शौर्य राॅय 1/63
बिलाबाॅन्ग इन्टरनेशनल हाई स्कूल: 9/130 ओवर 40, नैतिक बंसल 28, दीपांशु झा 3/9

Average Rating