0
0
Read Time:1 Minute, 18 Second
भोपाल सीनियर लीग फुटबॉल चैंपियनशिप 19 जुलाई से प्रारंभ की जाएगी । जिला फुटबॉल संघ रेफरी कमेटी भोपाल की बैठक में चर्चा करते हुए जिला फुटबॉल संघ के सचिव राकेश शर्मा ने कहां की 19 जुलाई से सीनियर लीग चैंपियनशिप पिपलानी के फुटबॉल मैदान पर प्रारंभ की जाएगी । इसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है । बैठक में जिला फुटबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं रेफरी कमेटी भोपाल के एच ,ओ,आर, जे, पी, सिंह ने रेफरीओ को संबोधित करते हुए कहां की सीनियर लीग फुटबॉल चैंपियनशिप शुरू होने के पूर्व नए रेफरी बनाए जाने हेतु 2 दिन का सेमिनार भोपाल के नए रेफरीओ के लिए आयोजित किया जाएगा । सेमिनार में भाग लेने एवं इच्छुक प्रतिभागी भोपाल रेफरी कमेटी के एच ओ आर जेपी सिंह को अपने नाम भेज सकते हैं।
Average Rating