Read Time:51 Second
प्लेयर ऑफ़ द मैच सुप्रिया त्रिपाठी के शानदार खेल 76 रन, समृद्धि ढींगरा 37 रन, अनीता 2/26, हर्षिता 2/30 के शानदार खेल की बदोलत भारती कॉलेज 278 /9 ने भारती कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे केआई स्पोर्ट्स गर्ल्स क्रिकेट कप में जी एस हेर्री वीमेन क्रिकेट अकादमी 217 /7 को 61 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की।जी एस हेर्री वीमेन क्रिकेट अकादमी टीम की और से एकता सिंह का हरफनमौला खेल 110 नॉटआउट और 5 विकेट 32 रन का शानदार खेल भी अपनी टीम को जीत न दिला सका।

Average Rating