Read Time:1 Minute, 18 Second
मैन ऑफ़ द मैच दिल्ली U 23 प्लेयर्स सुमित माथुर के शानदार बालेबाजी 96 रन 45 बॉल 9 /4 5/6 गुलज़ार सिंह 48 रन अजय अहलावत 3/34 मोहमद नूरइलाही 2/34 के शानदार खेल की बदोलत विक्ट्री क्लिनचेरस एलेवेन ने दिल्ली क्रिकेट हब क्रिकेट ग्राउंड रोहणी में खेले जा रहे आल इंडिया डी डी त्यागी मेमोरियल 20 20 प्राइज मानी क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली चैलेंजर क्लब को 19 रनो से हारकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से धीरू सिंह ने शानदार 79 रन और ऋषि धवन ने 2 विकेट 53 रन देकर लिए ।
संक्षिप्त स्कोर:
विक्ट्री क्लिनचेरस एलेवेन: 220 रन ४ विकेट 20 ओवर सुमित माथुर 96, गुलज़ार सिंह 48, ऋषि धवन 2/ 53
दिल्ली चैलेंजर: 201 रन 8 विकेट 20 ओवर धीरू सिंह 79, अजय अहलावत 3/34, मोहमद नूरइलाही 2/34

Average Rating