स्पोर्ट्स एज 18 मई, भोपाल । पुलिस लाइन नेहरू नगर में स्व. केशर देवी स्मृति (डे-नाइट) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है।
कार्पोरेट ग्रुप के फाइनल मैच में निर्धारित 20 ओवर में दोनों ही टीमें अस्तित्व एनर्जी और अलीशा इंटरप्राजेज ने एक समान 185-185 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर के रोमांचक मुकाबले को अस्तित्व एनर्जी ने जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कार्पोरेट ग्रुप के फाइनल में फाइनल मैच में अस्तित्व एनर्जी ने मोहित झाबा (49 रन) और हृदेश (38 रन) के बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से मयंक जैन ने महत्वपूर्ण 30 रन बनाए। इनके अलावा सौरव ने 19 रन और अनिकेत ने 14 रनों की पारी खेली। प्रभान्शु ने 3 विकेट चटकाए। गौरव, संकेत और गोविंद ने 1-1 सफलता अर्जित की।
जवाब में अलीशा इंटरप्राजेज की टीम के बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक सिंह (68 रन) व विशाल कहार (53 रन) की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 185 रन बनाए। उनके ओर से फैज ने 21 रन और प्रभान्शु ने 13 रनों योगदान अपनी टीम को दिया। जिस समय विशाल बल्लेबाजी कर रहे थे तब मैच अलीशा के पक्ष में दिखाई दे रहा था, उन्होंने मात्र 26 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से अद्र्धतकीय पारी खेली। उन्हें जीशान अली ने अपना शिकार बनाया। विक्रांत कोरी, जीशान अली और अनुपम गुप्ता ने अंतिम 3 ओवरों में सटीक गेंदबाजी करते हुए मैच को अस्तित्व एनर्जी के पक्ष में कर दिया। अस्तित्व एनर्जी की ओर से जीशान और विक्रांत कोरी ने 2-2 विकेट लिए। जबकि मयंक जैन, आदित्य और रीतेश ने 1-1 विकेट अपने खाते में जोड़े। दोनों टीमों के एक बराबर रन बनने से मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में अलीशा इंटरप्राजेज की टीम का खाता नहीं खुला और दोनों ही विकेट शून्य रन पर पैवेलियन लौट गए। अस्तित्व एनर्जी ने 1 रन बनाकर फाइनल मैच आसानी से जीत कर सेफरॉन कप 2024 को अपने नाम कर लिया। प्रभान्शु प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पुरस्कार वितरण रियाज इकबाल डीसीपी, योगेंद्र सिंह, देवेंद्र बिसरे, हितेंद्र जी, अली रजा, बीरेद्र मारन पार्षद एवं अन्य गणमान्य उपथित रहे।

Average Rating