स्पोर्ट्स एज 20 मई, भोपाल।
पुलिस लाइन नेहरू नगर में स्व. केशर देवी स्मृति (डे-नाइट) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है। आज का पहला मैच सदय-11 ने 18 ओवर में 165 रन/3 रन बनाए। उनकी ओर से आनंद ठाकुर 68 रन आर एस ठाकुर 35 रन संजय राजपूत 28 रन जुबेर अली 16 रन की पारी खेली। मंत्रालय की ओर से ईशा, मयंक और महेंद्र ने एक विकेट लिए। जवाब में मंत्रालय की टीम 16 ओवर में 169/6 रन बना सकी। उनकी ओर से महेंद्र मिश्रा ने 53 रन, विशाल कहार ने 44 रन, रोहित ने 24 रन और ईशा ने 14 रन बनाए। सदई-11 के आर.एस. ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। राहुल, रोहित और अनिरुद्ध सिंह ने एक-एक सफलता हासिल की। महेंद्र मिश्रा मैन ऑफ द मैच चुने गए।
आज का दूसरा मैच रेडियो और ईओ डब्ल्यू के बीच खेला गया। रेडियो ने 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन बनाएं। उनकी ओर से महेंद्र राजपूत 54 रन, अनुराग वौरासी में 38 रन, शशि किशोर ने 38 रन, नरेंद्र ने 16 व योगेंद्र और सुनील कुमार ने 15-15 रनों का योगदान दिया। ईओ डब्ल्यू की ओर से गणेश पंडियन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि अंकेश, राजेश मिश्रा और मदन को एक-एक सफलता हाथ लगी। जवाब में ईओ डब्ल्यू की टीम 13 ओवर में मात्र 82 रन बनाकर आउट हो गई। राम दुबे ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। नरेंद्र, रैकवार और योगेंद्र मेवाड़ा ने दो-दो विकेट लिए। जबकि रवि पटेल और अरिजीत को एक-एक विकेट मिला। मैन ऑफ द मैच राम दुबे रहे और महेंद्र मिश्रा रहे। जबकि अनुराग वौरासी को पिछले मैच का अवार्ड दिया गया।
विभागीय मुकाबले- (21/5/24)
1. एसटीएफ विरुद्ध सदय-11 (टाइम 6.00 बजे रिपोर्टिंग)
2. इंदौर पुलिस विरुद्ध डीजीपी-11 (टाइम 8.00 बजे रिपोर्टिंग)

Average Rating