इंदौर पुलिस 33 रन और जलविद्युत 5 विकेट से जीती
राजा और नीतीश के अर्धशतक
स्पोर्ट्स एज
23 मई, भोपाल। पुलिस लाइन नेहरू नगर में स्व. केशर देवी स्मृति दिनरात (डे-नाइट) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है। आज इंदौर पुलिस और फायर ब्रिगेड के बीच मैच खेला गया इंदौर पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 218 रन बनाए उनकी ओर से राजा ने 85 रन, नीतीश ने 65 रन, गौरव दांडे 27 रन और राहुल सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया। फायर ब्रिगेड की ओर से गेंदबाजी करते हुए वाजिद कमर ने 2 विकेट लिए फैजान, राजा खान और स्वराज ने एक-एक सफलता हासिल की। जवाब में फायर ब्रिगेड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 185 रन बना पाई। उनकी ओर से साहिल ने 66 रन, सलमान 37 रन और तौसीफ ने 20 रन बनाए। इंदौर पुलिस की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित नायक ने 2 विकेट लिए जबकि प्रमोद पांडे, पूनम चंद्र यादव और रोहित सिंह ने एक-एक विकेट लिया। राजा मैन ऑफ़ द मैच रहे।
दिन के दूसरे मैच में रीजनल और जल विद्युत के बीच मैच खेला गया। रीजनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाएं। रीजनल की ओर से नीरज मालवीय ने 43 रन अमन यादव ने 32 रन, जीतेंद्र ने 22 रन, आकाश मौर्य ने 21 और अंकित ने 14 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए अविनाश ने दो विकेट लिए, जबकि विवेक, दर्पण और विपिन ने एक-एक विकेट लिए ।
जल विद्युत की टीम ने जवाबी पारी खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। उनकी ओर से दर्पण ने 64 रन, राहुल ठाकुर ने 32 रन, विपिन पाटीदार ने 27 रन और अविनाश ने 25 रन बनाए।
रीजनल की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीरज, जितेंद्र और अखिलेश गिरी ने एक-एक विकेट लिए। दर्पण मैन ऑफ द मैच चुने गए।
दर्पण और राजा को फरोज खान ने मैन ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया।
Average Rating