स्पोर्ट्स एज भोपाल
भोपाल पुलिस और मंत्रालय सेमीफाइनल मे
बिट्टू के पंजे से भोपाल पुलिस ने रेडिओ पुलिस को हराया
25 मई, भोपाल। पुलिस लाइन नेहरू नगर में स्व. केशर देवी स्मृति दिनरात (डे-नाइट) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है।
विभागीय ग्रुप मे आज के मैच दोनों टीमें जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गईं। पहले मैच में इंदौर पुलिस पर मंत्रालय ने 5 विकेट से जीत दर्ज की, जिसमें मयंक जैन ने 4 विकेट चटकाए। वहीं दूसरे मुकाबले में रेडियो को भोपाल पुलिस ने 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिसमें घातक गेंदबाजी करते हुए बिट्टू ने 5 विकेट चटकाए।
आज खेले गए पहले मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए इंदौर पुलिस ने 19.2 ओवर में मात्र 116 रनों का स्कोर बनाया। उनकी ओर से आरआई दीपक पाटिल सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली। जबकि राजा भाई ने 20 रन, और रविन्द्र पांचाल ने 10 रनों का योगदान टीम को दिया। मंत्रालय की ओर से मयंक जैन ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर 4 शिकार किए। आरपी और कमल सोलंकी ने 2-2 विकेट झटके जबकि ईशा और रोमी को 1-1 सफलता मिली। जवाब में मंत्रालय की टीम ने लक्ष्य को 14.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर पा लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कप्तान विशाल ने 35 रनों की पारी खेली जबकि आरपी ने 18 और महेंद्र व अक्षय ने 15-15 रनों का योगदान दिया। इंदौर पुलिस की ओर से पूनमचंद्र यादव ने 3 विकेट चटकाए। मयंक जैन को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में रेडियो की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में मात्र 105 रन बनाए। महेंद्र राजपूत ने 44 रन, और अनुराग बौरासी ने 21 रन अपनी टीम के लिए जोड़े । भोपाल पुलिस की ओर से बिट्टू फिरोज खान ने पंजा खोला। इसके अलावा सुनील चंद्र ने 3 विकेट चटकाए। फहाद और ओसाफ ने 1-1 विकेट अर्जित किया। जवाब में लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर भोपाल पुलिस ने आसानी से पाकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनकी ओर से सर्वेश ने 31 रन, ओसाफ ने 25 रन और बिट्टू ने 17 रनों का योगदान दिया। नरेंद्र, भगवत, योगेंद्र और रवि पटेल ने 1-1 विकेट लिया। फिरोज खान (बिट्टू) और मयंक जैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Average Rating