November 10, 2024 8:44 AM

Search
Close this search box.

सेफरॉन कप 2024 : स्व. केशर देवी स्मृति टी-20 डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट

0 0
Read Time:3 Minute, 46 Second

सदय इलेवन और फीयर्स फालकेन जीते

*आर.एस. ठाकुर का दूसरा सैकड़ा और जुबेर खान के अद्र्धशतक से सदय-11 जीती
*फीयर्स फॉल्केन ने किया जीत से आगाज
*डॉ. समीर ने टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक सहित 4 विकेट चटकाए
स्पोर्ट्स एज 06 मई, भोपाल। पुलिस लाइन नेहरू नगर में स्व. केशर देवी स्मृति दिनरात (डे-नाइट) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है।
प्रतियोगिता के पहला मैच डॉक्टर-11 और फीयर्स फॉलकेन के बीच खेला गया, जिसमें डॉक्टर-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉ प्रवीन तिवारी 20 रन और डॉक्टर रितविक के 15 रन की बदौलत 14 ओवरों में मात्र 71 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए चिराग लालचंदानी ने 3 और चिन्टू तीर्थानी, इहित पाल सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में फीयर्स फॉलकेन की टीम की फीयर्स फॉलकेन शुरुआत अच्छी नहीं रही, पारी लडख़ड़ा गई जबकि डॉ. समीर ने एक ही ओवर में टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक सहित 4 विकेट लेकर फीयर्स फॉलकेन टीम को बैकफुट में ला दिया। परन्तु फिर अमितेश 21 रन, आकर्श 17 और धनन्जय 14 रन की मदद टीम ने 7.6 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गेंदबाजी करते हुए डॉ. समीर ने हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए। डॉ हामिद रजा को एक सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच चिराग लालचंदानी रहे।
दूसरा मैच कस्तूरबा और सदय-11 के बीच खेला गया, जिसमें सदय-11के सलामी बल्लेबाज आरएस ठाकुर (111 रन, यह उनका दूसरा शतक) की शतकीय पारी और जुबेर खान अद्र्धशतकीय पारी (75 रन) की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 221 रन बनाए। इनके अलावा मयंक राज ने 10 रनों का योगदान दिया। अनुराग ंिसह सफल गेंदबाजी रहे जिन्होंने 3 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट झटके।
जवाब में कस्तूरबा की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 207 ही बना सकी। उनकी ओर से संदीप अद्र्धशतकीय पारी में 52 रन जोड़े जबकि आदित्य मुजुमदार ने अद्र्धशतकीय पारी खेलते हुए 77 रन बनाए। गीत जिज्ञासी ने 22 और प्रशांत व असद ने 13-13 रनों का योगदान दिया। सदय-11 की ओर स रोहित गोस्वामी ने 3 दिवाकर तिवारी ने 2 और अभ्यगत ने 1 विकेट अपनी झोली में डाला। मैन ऑफ द मैच आर.एस ठाकुर रहे।
चिराग लालचंदानी और आर.एस ठाकुर को मैन ऑफ द अवार्ड से नवाजा गया। प्रतियोगता का पुरस्कार वितरण पार्षद दिव्यांशु कंसाना और योगेंद्र सिंह ने किया।
आज 7/5/24 के मैच
पहला मैच -फीयर्स फॉलकेन v/s अस्तित्व शाम 5.00 बजे से।
दूसरा मैच – ह्यूज लोकेटर v/s एग्रीगेटर रात- 8.00 बजे से

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *