अस्तित्व एनर्जी और ह्यूज लोकेटर की आसान जीत
हृदेश का सैकड़ा, जय देवनानी और सुमित तनेजा ने जमाए अद्र्धशतक
स्पोर्ट्स एज भोपाल। पुलिस लाइन नेहरू नगर में स्व. केशर देवी स्मृति दिनरात (डे-नाइट) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है। प्रतियोगिता मे आज का पहला मैच अस्तित्व एनर्जी और फीयर्स फॉलकेन के बीच खेला गया, जिसमें अस्तित्व एनर्जी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निधारित 20 ओवरों में रन 3 विकेट गंबाकर 227 रन बनाए। जिसमें हृदेश द्विवेदी ने 111 रन, जय देवनानी ने 67 रन और मोहित झाबा ने 28 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए ने फीयर्स फॉलकेन की ओर से अमितेश अर्गल ने 2 और कुनाल ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में फीयर्स फॉलकेन की टीम मात्र 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। उनकी ओर से ऐशवर्य यादव ने 46 रन, धनन्जय ने 18 और एमितेश ने 17 रनों रन बनाए। अस्तित्व एनर्जी ते जीशान ने 3 और विनोद पाल ने 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच हृदेश द्विवेदी रहे।
दूसरा मैच में ह्यूज लोकेटर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जिसमें सुमित तनेजा ने 70 रन, साग खान ने 24 और रत्नेश ने 21 रन बनाए। एग्रीगेटर की ओर से आदित्य सिंह ने 4 और पीयुष राज ने 3 विकेट चटकाए। दीपक और शिवम को 1-1 सफलता मिली।
जवाब में एग्रीगेटर खास बल्लेबाजी नहीं कर सके, उनके बल्लेबाज शिवेन्द्र यादव 51 रन के अलावा ओजश 17 रन, राहुल 13 रन और पार्थ 10 रन बना सके। ह्यूज लोकेटर समर्थ, धर्मेंद्र, अरबाजुद्दीन और रत्नेश ने 2-2 विकेट चटकाए। सलमान को एक सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच सुमित तनेजा रहे।
हृदेश द्विवेदी और सुमित तनेजा को मैन ऑफ द अवार्ड से नवाजा गया। प्रतियोगता का पुरस्कार वितरण बिट्टू फिरोज खान और फैसल मीर, विकास यादव ने किया।
Average Rating