स्पोर्ट्स एज ने एग्रीगेटर को हराया
भोपाल। पुलिस लाइन नेहरू नगर में &0 अप्रैल से स्व. केशर देवी की स्मृति में रात्रिकालीन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। स्पोट्र्स ऐज और एग्रीगेटर के बीच खेले गए वर्षा बाधित मैच स्पोट्र्स ऐज (20 ओवर 196/7) की एक पारी और दूसरी पारी में एग्रीगेटर के 11.2 ओवर (8&/5) ही हुए थे कि अचानक वर्षा हो गई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। इसके चलते डकवर्थ लुइस पद्धति से मैच को अम्पायरों द्वारा निर्णय लेते हुए स्पोट्र्स ऐज को विजेता घोषित किया। इससे पहले प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोट्र्स ऐज ने निर्धारित 7 विकेट ्रखोकर कुल 196 रन बनाए। उनकी ओर से प्रियांश किरार ने 6& रनों की पारी खेली। जबकि सुनील अहिरवार ने &5 रन, चेतन मेवाड़ा ने &2 रन, अब्दुल अकील ने 22 रन और राज कुमार ने 17 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। एग्रीगेटर की ओवर से रोहित नागेश ने सर्वाधिक & विकेट, आदित्य सिंह ने 2 और राहुल-पीयुष ने 1-1 सफलता हासिल की। जवाब में एग्रीगेटर की टीम मात्र 11.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 8& रन ही बना सकी और बारिश ने मैच में बाधा डाल दी। मैच पूरा नहीं हो सका। इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रियांश किरार रहे उन्हें विधायक भगवानदास सबनानी ने पुरस्कृत किया। साथ में योगेंद्र सिंह, फिरोज खान, कॉमेंट्रेटर आसिफ एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे। सेमीफाइनल की दोनों विजेता टीमों को खेल संदेश ग्रुप और 14 मई को शाम 6.00 बजे से अलीशा और जनचर्चा के बीच लीग का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।

Average Rating