16 मई, भोपाल। पुलिस लाइन नेहरू नगर में स्व. केशर देवी स्मृति दिनरात (डे-नाइट) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है। पहला सेमीफाइनल मैच अस्तित्व एनर्जी और अल्हम वारियर्स के बीच खेला गया। अल्हम वारियर्स को 7 विकेट से हराकर अस्तित्व एनर्जी फाइनल में पहुँच गई।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए अल्हम वारियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 153 रन बनाए। उनकी ओर से नीतेश ठाकुर ने 28 रन, अब्दुल रशीद ने 25 रन, जबकि जैद ने 18 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। गेंदबाजी करते हुए अस्तित्व एनर्जी की ओर से विक्रांत कोरी ने 3 विकेट लिए, वहीं आदित्य सिंह और जीशान ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में अस्तित्व एनर्जी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अस्तित्व एनर्जी के लिए हृदेश द्विवेदी (65 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि रितेश ने 32 रन, सौरव ने 28 रन और धनन्जय ने 15 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। अलहम वॉरियर्स की ओर से उसमान ने 2 सफलताएं अर्जित कीं। हृदयेश द्विवेदी मैन ऑफ द मैच रहे।
पुरस्कार वितरण – हृदेश द्विवेदी मैन ऑफ द मैच चुने गए। इस अवसर पर योगेंद्र सिंह, बिट्टू भाई, राहुल और योगीराज सिंह उपस्थित रहे।

Average Rating