1
0
Read Time:1 Minute, 20 Second
अरेरा क्रिकेट अकादमी की सौम्या तिवारी का चयन सेंट्रल जोन (मल्टी डेज) सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ है। ऑल इंडिया इंटर जोन टूर्नामेंट पुणे में 28 मार्च से खेला जाएगा। सौम्या तिवारी मध्य प्रदेश की सीनियर महिला टीम से खेल रही थी। सौम्या पहली बार सेंट्रल जोन मल्टी डेज के लिए चयनित हुई है। उल्लेखनीय है कि अंडर 19 गर्ल्स इंडिया टीम से विश्व कप विजेता टीम की महत्वपूर्ण सदस्य रही हैं और अंडर 19 गर्ल्स चैलेंजर ट्रॉफी और न्यूजीलैंड के इंडिया टूर में उपकप्तान भी रहीं। सौम्या तिवारी अरेरा क्रिकेट अकादमी में शुरू से लेकर अभी तक प्रशिक्षण ले रही हैं।
सौम्या के चयनित होने पर अकादमी के सभी खिलाड़ियों,पदाधिकारियों एवं समस्त वरिष्ठ क्रिकेटर्स ने बधाईयां देते हुए बेहतर प्रदर्शन के शुभकामनाएं और बधाई दी।
Average Rating