रीजनल मीट के पहले दिन सभी कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ शुरू हुए। छात्रों ने बास्केटबॉल, फुटबॉल, मुक्केबाजी, स्केटिंग, स्वींमिंग, योगा, जिमनास्टिक और टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लिया और उनके खेल कौशल को देखना वास्तव में प्रेरणादायक था. पहले दिन के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के बाद मुक्केबाजी मैच सफलतापूर्वक संपन्न हुए ।
रीजनल मीट के दूसरे दिन बास्केटबॉलए फुटबॉलए स्वींमिंग ए जिमनास्टिक और टेबल टेनिस के फाइनल राउंड हुएए रीजनल मीट के अंतिम दिन बास्केटबॉलए फुटबॉलए स्वींमिंग एजिमनास्टिक और टेबल टेनिस के फाइनल राउंड खेले गए द्य इसके सांथ ही रीजनल मीट में स्केटिंग का विशेष रोड रेस का आयोजन अटल पथ एवं टी टी नगर स्टेडियम के मध्य किया गया जिसमे छात्रों ने अपना प्रदर्शन दिखाया द्य
खेल में प्रमुख रूप से बास्केटबाल. बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल भोपाल
फुटबॉल ओवर आल चैंपियन . दी संस्कार वेली भोपाल
मुक्केबाजी ओवर आल चैंपियन. बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल भोपाल
स्केटिंग ओवर आल चैंपियन. बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल भोपाल
स्वींमिंग ओवर आल चैंपियन.बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल भोपाल
प्रोग्राम के समापन में मुख्य अतिथि विक्रम अवार्डी श्री विवेक तत्ववादी एवं श्रीमति पूनम तत्ववादी उपस्थित रहे. उन्होंने सभी खेलो के विजेताओ को प्राइज दिए. बिलाबोंग स्कूल के प्राचार्य श्री आशीष अग्रवाल ने मीट में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों एवं उनके सांथ आये सभी कोच का धन्यवाद प्रेषित किया. उप प्राचार्य श्री फिलिक्स सेंक्टिक्स ने भी कार्यक्रम के सभी स्पोर्ट्स एक्टिविटी के बारे में सबको संक्षेप में जानकारी दी. स्पोर्ट विभाग प्रमुख श्री हिलाल जाफरी,
स्पोर्ट्स टीचर एवं विद्यालय के अन्य कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
Average Rating