गुरु कप इंटर स्कूल जूनियर फुटबाल टूर्नामेंट U- 14 खेल एवं युवक कल्याण विभाग तथा फिजिकल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन भोपाल के तत्वाधान में दिनांक 23 अप्रैल को रंगरण कार्यक्रम के साथ आईकॉनिक स्कूल भोपाल में आयोजित किया गया इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि आलोक खरे ज्वाइन डायरेक्टर डीपीई , डॉक्टर आलोक मिश्रा विभाग अध्यक्ष मेजर ध्यानचंद शारीरिक शिक्षा विभाग बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, प्राचार्य आईकॉनिक स्कूल तथा सी के जॉयसन की उपस्थिति में आयोजित किया गया
आज का प्रथम मैच मदर टेरेसा स्कूल विरुद रायन इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया मदर टेरेसा स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच को अंतिम चरणों में 2 — 1 से जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया आज का दूसरा मैच सेंट जॉर्ज स्कूल विरुद्ध सेज इंटरनेशनल स्कूल अयोध्या के बीच खेला गया इस मैच में सेज इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल के साथ सेंट जॉर्ज स्कूल को 2 — 1 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया
आज के पहले मैच के हीरो ऑफ द मैच यश चौहान रायन स्कूल रहे तथा दूसरे मैच के हीरो ऑफ द मैच सेज इंटरनेशनल स्कूल के प्रवंश शिव रहे l
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण समस्त टीमों द्वारा अपने स्कूल के ध्वज के साथ मार्च पास्ट वह प्रतियोगिता को पूर्ण रूप से नियम पूर्वक खेलने की शपथ लेकर किया साथी आईकॉनिक विद्यालय कि विद्यार्थियों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया।
Average Rating